हरिद्वार। एक ऑटो कंपनी में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी, कि दमकल की दो गाड़ियों ने उस पर बमुश्किल काबू पाया। वही फायर ब्रिगेड अधिकारी के अनुसार कुल चालीस हजार रूपए का नुकसान कंपनी में हुआ है।
घटना शनिवार दोपहर की है, जब नारसन के समीप स्थित बैक्सी कंपनी में अचानक आग लग गई। इस कंपनी में थ्री विहलर बनाए जाते हैं। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
बताया गया है कि आग पेंट में लगी थी। अग्निशमन अधिकारी सुंदर सिंह पाल ने बताया की सूचना प्राप्त हुई थी, आग लगने की आग पर काबू पा लिया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है। आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। कोई जान माल की हानि नहीं हुई है।