चैंबर में घुसकर वकील पर तानी रिवाल्वर, एक पकड़ा

सीनियर वकील पर उसी के चैंबर में घुसकर रिवॉल्वर तानने का मामला काशीपुर से सामने आया है। इस दौरान एक आरोपी को तो वकीलों ने मौके पर ही दबोच लिया, लेकिन दूसरा आरोपी भागने में कामयाब हो गया.। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी के पास मौजूद रिवॉल्वर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

काशीपुर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता अंशुमान सिंह ने बताया कि 19 सितंबर को वह तहसीस में मुकदमों की सुनवाई के बाद अपने चैंबर में आकर बैठ गए थे। कुछ ही देर में वो किसी काम को लेकर रामनगर जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही गोपाल सिंह बिष्ट अपने एक साथी के साथ उनके चैंबर में आए।

दोनों ने रामनगर के फैमिली कोर्ट में चल रहे सेक्शन 9 के मुकदमे में एनओसी दिए जाने की बात कही। इसी दौरान अधिवक्ता अंशुमान सिंह ने एनओसी बाद में दिए जाने की बात कहीं। आरोप है कि वरिष्ठ अधिवक्ता अंशुमान सिंह के इनता कहते ही दोनों लोग उन पर भड़क गए।

वरिष्ठ अधिवक्ता अंशुमान सिंह के अनुसार एक युवक ने उन्हें चैंबर से बाहर निकलकर देख लेने की धमकी देते हुए उनकी कनपटी पर रिवॉल्वर तान दी। ये नजारा देख वहां वकीलों की भीड़ लग गई। वकीलों ने रिवॉल्वर तानने वाले युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही आईटीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जिस युवक को वकीलों ने पकड़ रखा था, उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने युवक के पास से रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *