हरिद्वार में पहले स्मार्ट वेंडिंग जोन मार्केट का शुभारंभ

हरिद्वार। नगर निगम प्रशासन की ओर से प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन बाजार का शुभारंभ किया गया है। व्यापार संचालित करने के उद्देश्य के पूर्ति को क्रियान्वित करते हुए राज्य सरकार के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन का बाजार खोला गया है।
जिसमें मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर अनीता शर्मा, विशिष्ट अथिति नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल, उप नेता राजेश शर्मा, पार्षद अनुज चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि राकेश नौडियाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन में अभी मात्र 34 स्ट्रीट वेंडर्स का बैंक द्वारा लोन स्वीकृत हुआ है और 16 स्ट्रीट वेंडर्स की औपचारिकता पूर्ण होने के उपरांत लोकार्पण व उद्घाटन आने वाले दिनों में किया जाना शेष है।
इस अवसर पर मेयर अनीता शर्मा ने कहा नगर निगम के सभी पार्षदों को साथ लेकर सभी के सहयोग से सभी वेंडिंग जोन मूलभूत सुविधाओं के साथ विकसित कर ज्यादा से ज्यादा रेहड़ी पटरी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले लघु व्यापारियों को स्वरोजगार देना मेरी प्राथमिकता होगी। सुनील अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संयुक्त प्रयास से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत शहरी समृद्धि में सम्मलित किए जाने की महायोजना चलाई जा रही है। धर्मनगरी हरिद्वार का पौराणिक व आध्यात्मिक स्वरूप को ध्यान में रखते हुए फुल, प्रसाद बेचने वाले सभी लघु व्यापारियों को मुख्यधारा में लाए जाने की इस पहल का स्वागत करते हैं।
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने नगर निगम प्रशासन व महापौर पार्षद गणों का आभार प्रकट करते हुए कहा हरिद्वार के विकास में सभी को मिलजुल कर दोस्ताना माहौल के साथ सामाजिक क्षेत्र में कार्य किए जाने चाहिए। आने वाले समय में निगम बोर्ड द्वारा सभी सर्वजनिक पार्किंग रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व सभी वार्डों में लघु व्यापारियों को उनके स्वरोजगार करने के लिए उचित स्थान देकर छोटे-छोटे वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय पूर्ण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *