हरिद्वार। कार पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने के आरोपित को कलियर थाना पुलिस ने घटना के आठ माह बाद गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 25 नवम्बर 2023 को थाना कलियर में डॉक्टर राकेश सैनी निवासी धनौरी ने तहरीर देकर उनकी कार में अज्ञात द्वारा आग लगा दिए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए, किन्तु आरोपित का कुछ पता नहीं चल पाया।
जांच में प्रकाश में आरोपित अंकित गिरी का नाम घटना में प्रकाश में आया। आरोपित काफी दिन से फरार चल रहा था। जिस कारण से न्यायालय ने आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। पुलिस ने आज आरोपित अंकित गिरी निवासी हरीपुरम कॉलोनी मुजफ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को तिरछा पुल धनोरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित के अपराधिक इतिहास संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।