हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने आज उत्तराखंड सरकार को 13 लाइफ-सपोर्ट एंबुलेंस सौंपी हैं। इस तरह कंपनी ने कोविड-19 से जुड़े राहत कार्यों को सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखा है।
यह पहल कंपनी के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्लेटफॉर्म “हीरो वीकेयर का हिस्सा है। इस पहल का लक्ष्य पूरे राघ्य में हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने में मदद करना है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इन एम्बुलेंस को आज अपने आवास से हरी झंडी दिखाते हुए उत्तराखंड के मुख्घ्यमंत्री श्री पुष्घ्कर सिंह धामी ने कहाकि महामारी ने हेल्थकेयर की जरूरत पर जोर दिया है और हम अपने राज्घ्य में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को सहयोग देने और इसे मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिये हीरो मोटोकॉर्प के आभारी हैं। इन कोशिशों से फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोविड-19 से सबसे ज्घ्यादा प्रभावित कम्युनिटीज को तात्कालिक राहत देने में मदद मिल रही है। हम देश के अन्य कॉर्पोरेट्स से भी साथ आने और सरकारों को अपना सहयोग बढ़ाने की अपील करते हैं, ताकि इस अभूतपूर्व संकट से निपटा जा सके।
हीरो मोटोकॉर्प में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी हेड भारतेंदु काबी ने कहाकि समाज की सुरक्षा और भलाई के लिये अटल प्रतिबद्धता हमेशा से हीरो मोटोकॉर्प में हमारी फिलोसॉफी का अभिन्न अंग रही है। इस प्रतिबद्धता के अनुसार हम देश के कई भागों में रहने वाले लोगों के लिये राहत के स्थायी उपाय करने हेतु विभिन्न राज्घ्य सरकारों और स्वास्थ्य विभागों के साथ भागीदारियां करते आ रहे हैं।


हीरो मोटोकॉर्प ने सीएम को भेंट की 13 एडवंांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस


