कोई भी बीमारी हो लेकिन उसके लिये सबसे बेहतर घरेलू नुस्खे ही रहते हैं

चाहे तो सिर में दर्द हो या फिर हाई बीपी की समस्या हो, घर की रसोई में रखे मसाले हर वक्त काम आ जाते हैं। आज कल बहुत ही कम लोग हैं जो घरेलू नुस्खे आजमाते हैं लेकिन अगर पुराने जमाने की बात की जाए तो हमारी दादी–नानी इन्हीं के भरोसे अपनी पूरी जिंदगी काट लेती थीं, और हम सब सुखी और निरोगी रहा करते थे।

  1. (Periods) में दर्द से छुटकारा पाना के लिए ठंडे पानी में दो- तीन नींबू निचोड़ कर पिये।
  2. तेज सिरर्दर्द से छुटकारा पाने के लिए सेब को छिल कर बारीक काटें।उसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर सुबह खाली पेट खाएं।
  3. शरीर पर कहीं जल गया हो, तेज धूप से त्वचा झुलस गई हो, त्वचा पर झुर्रियां हों या कोई त्वचा रोग हो तो कच्चे आलू का रस निकालकर लगाने से फायदा होता हैं।
  4. मक्खन में थोड़ा सा केसर मिलाकर रोजाना लगाने से काले होंठ भी गुलाबी होने लगते हैं।
  5. मुंह की बदबू से परेशान हों तो दालचीनी का टुकड़ा मुंह में रखें। मुंह की बदबू तुरंत दूर हो जाती हैं।
  6. बहती नाक से परेशान हों तो युकेलिप्टस(सफेदा) का तेल रूमाल में डालकर सूंघे। आराम मिलेगा।
  7. कुछ दिनों तक नहाने से पहले रोजाना सिर में प्याज का पेस्ट लगाएं।बाल सफेद से काले होने लगेंगे।
  8. चाय पत्ती के उबले पानी से बाल धोएं, इससे बाल कम गिरेंगे।
  9. बैंगन के भरते में शहद मिलाकर खाने से अनिद्रा रोग का नाश होता है।ऐसा शाम को भोजन में भरता बनाते समय करें।
  10. संतरे के रस में थोड़ा सा शहद मिलाकर दिन में तीन बार एक-एक कप पीने से गर्भवती की दस्त की शिकायत दूर हो जाती हैं।
  11. गले में खराश होने पर सुबह-सुबह सौंफ चबाने से बंद गला खुल जाता हैं।
  12. सवेरे भूखे पेट तीन चार अखरोट की गिरियां निकालकर कुछ दिन खाने मात्र से ही घुटनों का दर्द समाप्त हो जाता हैं।
  13. ताजा हरा धनिया मसलकर सूंघने से छींके आना बंद हो जाती हैं।
  14. प्याज का रस लगाने से मस्सो के छोटे–छोटे टुकड़े होकर जड़ से गिर जाते हैं।
  15. प्याज के रस में नींबू का रस मिलाकर पीने से उल्टियां आना तत्काल बंद हो जाती हैं।
  16. गैस की तकलीफ से तुरंत राहत पाने के लिए लहसुन की 2 कली छीलकर 2 चम्मच शुद्ध घी के साथ चबाकर खाएं फौरन आराम होगा।
  17. मसालेदार खाना खाएं मसालेदार खाना आपकी बंद नाक को तुरंत ही खोल देगा।
  18. आलू का छिलका आपकी त्वचा पर ब्लीच की तरह काम करता है। इसे लगाने से आपकी काली पड़ी त्वचा का रंग सुधरता है।इसलिए आज के बाद आलू के छिलके को फेके नहीं बल्कि उनका इस्तेमाल करें।
  19. यदि आपको अकसर मुंह में छाले होने की शिकायत रहती है तो रोज़ाना खाना खाने के बाद गुड को चूसना ना भूलें। ऐसा करने छाले आपसे बहुत दूर रहेंगे।
  20. पतली छाछ में चुटकी भर सोडा डालकर पीने से पेशाब की जलन दूर होती है
  21. प्याज और गुड रोज खाने से बालक की ऊंचाई बढती हैं।
  22. रोज गाजर का रस पीने से दमें की बीमारी जड़ से दूर होती हैं।
  23. खजूर गर्म पानी के साथ लेने से कफ दूर होता हैं।
  24. एक चम्मच समुद्री नमक लें और अपनी खोपड़ी पर लगा लें। इसे अच्छी तरह से मसाज करें और ऐसा करते समय उंगलियों को गीला कर लें। बाद में शैम्पू लगाकर सिर धो लें। महीने में एक बार ऐसा करने से रूसी नहीं होगी।
  25. अगर आपके नाखून बहुत कड़े हैं तो उन्हे काटने से पहले हल्के गुनगुने पानी में नमक डालकर, हाथों को भिगोकर रखें। और 10 मिनट बाद उन नाखूनों को काट दें। इससे सारे नाखून आसानी से कट जाएंगे।
  26. शरीर में कहीं गुम चोट लग जाए या नकसीर आए तो बर्फ की सिकाई बहुत फायदेमंद होती हैं।
  27. अगर कोई कीड़ा-मकोड़ा काट ले, तो तुरंत कच्चे आलू का एक पतला टुकड़ा काटकर उस पर नमक लगाकर कीड़े के काटे हुए स्थान पर 5-7 मिनट तक रगड़ें। जलन और दर्द गायब हो जाएगा।
  28. बवासीर से छुटकारा पाने के लिए सुबह खाली पेट 2 आलू-बुखारे खाए।
  29. दांत के दर्द से छुटकारा पाने के लिए अदरक का छोटा सा टुकड़ा चबाएं।दर्द तुरंत दूर हो जाएगा।
    Vaid Deepak Kumar Adarsh Ayurvedic Pharmacy
    Kankhal Hardwar aapdeepak.hdr@gmail.com
    9897902760

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *