हरिद्वार। पतंजलि के नाम पर लोगों से आनलाईन ठगी जारी है। यूपी के फतेहबाद के बाद रिटायर प्रिंसिपल को काटेज बुकिंग के नाम पर ठगों ने 42 हजार 6 सौ रुपए का चूना लगा दिया।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित राजेश मेहता ने बताया कि 15 जून को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई और अपने आप को पतंजलि हरिद्वार का मैनेजर बताते हुए कहा कि क्या आप पतंजलि योगग्राम में ट्रीटमेंट लेना चाहते है। जब हां कहा तो ट्रीटमेंट को लेकर पैकेज भेजे। जिसमें से महाऋषि कॉटेज सात दिन के लिए 6000 रुपये प्रति दिन के हिसाब से 42000 रुपये और डॉक्टर फीस 600 रुपये मिलाकर 42600 रुपये गूगल पे द्वारा भेज दिए गए।
ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट वाट्सअप द्वारा उन्हें भेज दिया गया। आरोप है कि इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो भी मंगवाई गई। इसके बाद उन्हें पेमेंट की रसीद और कॉटेज नंबर पतंजलि के लेटर हेड पर हस्ताक्षर व मोहर के साथ वाट्सअप पर भेजा गया। इसके बाद 18 जून को जब वह पत्नी के साथ योगग्राम हरिद्वार पहुंचे और पतंजलि के मैनेजर को दस्तावेज दिखाए तो उन्होंने कहा कि आपकी और पत्नी की कोई बुकिंग यहां नहीं हुई है।न ही ये दस्तावेज असली हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।