पेशाब का रंग यह कोई जानलेवा समस्या नहीं है लेकिन लगातार ऐसा हो तो बाद में खतरनाक हो सकती है।
पेशाब में खून आने के कारण हो सकते हैं:-
ये समस्या महिला और पुरूषों; दोनों को हो सकती है।
यूरिन इंफेक्शन / यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई):
महिलाओं में ये समस्या बहुत आम होती है।जलन के साथ-साथ कई बार खून भी आने लगता है।
गुर्दे में पथरी होना:
अगर किसी भी व्यक्ति को गुर्दे में पथरी होती है तो पेशाब में खून आने लगता है क्योंकि पेशाब की प्राकृतिक प्रक्रिया में रूकावट आती है।
गुर्दे या पित्ताशय में ट्यूमर होना:
गुर्दे या पित्ताशय में ट्यूमर होने पर भी पेशाब में खून आने लगता है।
सिस्टिक ग्रोथ:
महिलाओं में सिस्ट की वृद्धि होना आम बात है और यह दर्दनाक बीमारी होती है, जिसके कारण पेशाब में खून आने लगता है। सामान्यत: सिस्ट, गुर्दे में बढ़ता है जिसके कारण पेशाब करने में दर्द औश्र जलन होती है और एक समय के बाद खून आना शुरू हो जाता है। सिकल सेल रोग, हाईमैच्यूरिया और असामान्य मासिक चक्र के कारण भी पेशाब में खून आने लगता है
आयुर्वेदिक देसी उपाय
सूखा पिसा हुआ धनिया और कुँजा मिश्री धागे वाली पीस के आधा आधा चमचा पानी से लें
अगर प्रॉब्लम्स नॉर्मल है तो इसे तीन बार खाने के बाद लेने से लाभ मिलेगा
अगर उपरोक्त कोई अन्य दिक्कत हुई यूरिन टेस्ट कराये और कुछ ना समझ आये सम्पर्क करे
यहाँ ये ध्यान देने की बात हैं कि ये नुस्खा उपरोक्त कारणों का उपाए नही हैं
आपके मूत्र में एकदम से खून आना शुरू हुआ आप तभी ये नुस्खा शुरू कर दें क्युकि आपको अभी कारण का पता नही हैं
Dr.(Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar aapdeepak.hdr@gmail.com
9897902760


