चाकू से गोदकर की थी दुकानदार की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने आरोपित दबोचा

मददगार चाचा की तलाश जारी, ग्राहक के कोल्ड ड्रिंक खरीदने को लेकर हुआ था विवाद


हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित लालजीवाला क्षेत्र में दो दिन पूर्व युवक की चाकू से गोदकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।


जानकारी के मुताबिक 17 जून की रात को लालजीवाला बस्ती में दुकानदारों के बीच कोल्ड ड्रिंक बेचने को लेकर आपस में विवाद हो गया था। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र पर चाकू से वार कर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों रामजीत व दिनेश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां रामजीत के पुत्र दिनेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। जबकि घायल रामजीत की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया था।


मृतक के पिता रामजीत ने अगले दिन कोतवाली नगर पुलिस को तहरीर देकरं आरोपित केदार उर्फ खैरिया व अतर सिह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। इसी दौरान पुलिस ने आज हत्या के आरोपित केदार उर्फ खैरिया पुत्र बुधई निवासी बदाँयू उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपडी लालजीवाला हरिद्वार को चमगादड टापू से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में प्रयोग किए गए चाकू को भी आरोपित के पास से बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस फरार चले रहे हत्यारोपी के चाचा अतर सिंह की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *