हरिद्वार। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 1 जून को ग्रामे अलावलपुर पथरी निवासी युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस तभी से आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने आज आरोपित मुजफ्फर पुत्र शान इलाही को मुखबिर की सूचना पर ग्राम अलावलपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।