पत्रकार के घर में चोरी, पीछा करने का पत्रकार पर फायर झोंकने की कोशिश

हरिद्वार। एक पत्रकार ने कॉलेज की फीस भरने के लिए घर में रखे 30 हजार रुपये पर गांव के ही एक चोर है हाथ साफ कर दिया। पत्रकार ने जब चोर को पकड़ने की कोशिश की तो उसने तमंचा निकाल कर पत्रकार पर फायर झोंकने की करने की कोशिश की। गनीमत रही की तमंचे से गोली नहीं चली और चोर तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। पत्रकार ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी और इसके बाद कोतवाली पहुंचकर आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।


पत्रकार गुलशन आजाद ने बताया कि वह 11 जून की रात्रि को भीषण गर्मी के कारण अपने घर (सीधडू) छत पर सो रहा था। तभी रात्रि तीसरे पहर घर में किसी व्यक्ति के होने की आहट सुनाई दी। आहट सुनकर जब आजाद नीचे आया तो एक चोर चोरी को अंजाम देकर भागने लगा, जब चोर को आजाद ने पकड़ने की कोशिश की तो चोर ने उस पर तमंचे से फायर झोंकने की कोशिश की। गनीमत रही तमंचे से गोली नहीं चल सकी। वरना बड़ी घटना हो सकती थी।


गुलशन आजाद ने बताया कि चोर ने घर में रखे 30 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया था। गुलशन आजाद ने बताया कि रुपये उसने अपने लॉ कॉलेज की फीस जमा करने के लिए रखे थे, जो उसे अगले दिन कॉलेज में जमा करनी थी। गुलशन आजाद ने बताया कि उसने चोर को पहचान लिया था, जो गांव का ही नदीम पुत्र इरफान उर्फ लालू है, जो आदतन एक अपराधी व चोर है। गुलशन आजाद ने बताया कि उसने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। वहीं वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया की मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *