भाई ने ही जुड़वा भाई को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपित भाई की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक 30 मई को सुबह 8:30 बजे राहुल सागर पुत्र प्रेम सिंह सागर निवासी मोहल्ला लोहरियान काशीपुर ने 112 पर सूचना दी की उसके भाई श्याम ने अपने जुड़वा भाई राम को मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
सूचना पर एसएसआइ सतीश शर्मा मय पुलिस फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे। ओर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमास्टम के लिए भिजवाया।
बताते हैं कि राम और श्याम दोनों जुड़वा भाई हैं। दोनों नशे के आदी हैं। 29 मई को श्याम उम्र 24 वर्ष अपनी माता दयावती से 5000 रुपए मांग रहा था। दयावती ने पैसे ना होने के कारण जब मना कर दिया तो श्याम ने अपनी माता दयावती तथा भाई राम के साथ मारपीट की। रात को श्याम ने अपने जुड़वा भाई राम के सर में ईट से वार कर दिया। उसको घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी श्याम की तलाश में जुटी है।


