जबलपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में आरोपित है नाबालिक का कथित प्रेमी
हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने महिला जिला अस्पताल के पास संदिग्ध अवस्था में घूमती एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। नाबालिक कोई और नहीं बल्कि दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपित की कथित प्रेमिका है। आरोपित दो माह पूर्व अपनी प्रेमिका के साथ हरिद्वार आया था और वहीं नाबालिक को यहां छोड़ गया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह शहर कोतवाली पुलिस ने महिला जिला अस्पताल के पास संदिग्ध अवस्था में घूमती एक नाबालिक को देखा और उसे कोतवाली ले आई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर किशोरी ने बताया कि वह अपने प्रेमी मुकुल के साथ हरिद्वार आयी थी, जो कुछ सामान लेने का बहाना बनाकर उसे छोडकर चला गया। किशोरी ने बताया कि उसके कथित प्रेमी द्वारा मार्च महीने में जबलपुर में किशोरी के पिताव भाई की कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दी थी तथा वारदात को अंजाम देने के बाद लगभग दो महीने से वह किशोरी को अपने साथ घुमा रहा था।
इस सम्बन्ध में शहर कोतवाली पुलिस ने जबलपुर पुलिस से सम्पर्क किया गया तो मुकुल कुमार के खिलाफ कोतवाली सिविल लाईन जबलपुर में मुकदमा दर्ज होने की बात सही निकली। हरिद्वार पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के संबंध में जबलपुर मध्य प्रदेश पुलिस को सूचित कर दिया है।