रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग की बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें ऊखीमठ से एयरलिफ्ट कर देहरादून भेज दिया गया। रावल भीमाशंकर लिंग के सीने की दर्द की शिकायत थी।
प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग को बुधवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम को तत्काल ऊखीमठ से ओंकारेश्वर मंदिर रावल निवास भेजा गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। हालांकि बेहतर उपचार के लिए भीमाशंकर लिंग को एयरलिफ्ट कराते हुए देहरादून भेज दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बता दें कि केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के रावल निवास रहते है। सुबह सात बजे करीब उन्हें सीने में हल्की दर्द की शिकायत हुई, जबकि 9 बजे करीब उन्हें काफी पसीना आया। संभावना जताई गई कि उन्हें हृदय से संबंधित कोई दिक्कत हुई है।इसलिए मंदिर स्टाफ ने शीघ्र ऊखीमठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही प्रशासन को जानकारी दी गई।
सूचना मिलते ही एसडीएम ऊखीमठ अनिल शुक्ला और डॉक्टरों की टीम रावल निवास पहुंची। यहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें देहरादून भेजने की सलाह दी। प्रशासन ने हेलीकॉप्टर को राइंका ऊखीमठ के मैदान में बुलाया गया, जिसके बाद एयरलिफ्ट करते हुए रावल को देहरादून रेफर किया गया, जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।


