हरिद्वार। खेत में पानी चले जाने को लेकर हुए दो पक्षों के बीच विवाद और युवक की पीट पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चौथे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद की कोतवाली मंगलौर के ग्राम गुरुकुल नारसन में 24 अप्रैल को भरतवीर की हत्या कर दी गई थी। हत्या की वजह भरतवीर के साथ वाले खेत में पानी जाने से उपजे विवाद के कारण की गई थी। इस संबंध में श्रीमती संगीता निवासी ग्राम गुरुकुल नारसन ने कोतवाली मंगलौर पर 07 नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमंे घटना के मुख्य 03 आरोपित को 1 मई को गिरफ्तार कर लिया था। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुटी थी।
आज पुलिस ने एक और आरोपित अंशुल पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम नारसन कला मंगलौर हरिद्वार को नारसन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।


