मां की गोद में झपट्टा मारकर गुलदार ने बच्ची पर किया हमला, हालत गंभीर

मां की गोद में खेल रही एक चार वर्ष की बच्ची को गुलदार झपट्टा मारकर ले गया। शोर सुनकर गुलदार बच्ची को कुछ दूरी पर छोड़ गया। घअना श्रीनगर के श्रीकोट गंगानाली की है। यहां बंगाली स्वीट शॉप की गली के एक घर में गुलदार 4 साल की बच्ची को उसकी मां के हाथ से झपटकर ले गया।


जैसे ही गुलदार ने बच्ची पर झपट्टा मारा मां और पड़ोसियों के शोर मचाने पर गुलदार थोड़ी दूरी पर बच्ची को छोड़ कर वहां से भाग गया। लेकिन इस बीच गुलदार बच्ची को बड़े घाव देकर चला गया। आनन-फानन में बच्ची को स्थानीय लोग बेस अस्पताल श्रीकोट ले गए। वहां से बच्ची को हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। बच्ची की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। विदित हो कि पिछले 4 माह में गुलदार ने 3 बच्चों की जान ले ली है। जबकि एक बच्ची कोमा में है। अब एक और बच्ची की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।


मंगलवार रात 9.30 बजे के आसपास आधीरा उम्र 4 वर्ष पुत्री बलवंत सिंह रावत निवासी टिहरी गढ़वाल अपने घर के आंगन में अपने मां के साथ थी। तभी गुलदार ने मां के हाथों से ही बच्ची पर झपट्टा मार दिया। झपट्टा मारने के बाद गुलदार बच्ची को अपनी तरफ खींचता रहा। मां बच्ची को बचाने की कोशिश में जुट थी। इस दौरान मां ने शोर मचाया तो अगल-बगल के लोग भी शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। इससे घबराए गुलदार ने बच्ची को तो थोड़ी दूरी पर छोड़ दिया। लेकिन तब तक गुलदार के नाखूनों और दांतों से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *