हरिद्वार। बाइक सवार व्यापारी को बदमाश गोली मारकर मौके से फरार हो गए। घायल व्यापारी को एक राहगीर द्वारा सिविल अस्पताल लाया गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। व्यापारी युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी 28 वर्षीय सावेज पुत्र ताहिर पतंजलि के समीप सेनेटरी की दुकान चलाता है। बीत रोज शाम वह अपनी दुकान बंद करने के बाद बाईक से सवार होकर अपने घर की ओर जा रहा था, जैसे ही सावेज कोर काॅलेज के समीप दिल्ली हरिद्वार बाईपास के समीप अंडर पास पहुंचा, तभी उसे अचानक से किसी ने गोली मार दी।
गोली लगते ही सावेज बाईक से गिर पड़ा। वहीं पास से गुजर रहे एक राहगीर ने उसे उठाया और अस्पताल लेकर आ गया। इसके साथ ही सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच की। इसके साथ ही सिविल अस्पताल पहुंचकर घायल व्यापारी से भी पूछताछ की। घायल अभी पुलिस को कुछ खास नहीं बता पाया है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी आदि भी खंगाले हैं।


