हरिद्वार। थाना रानीपुर क्षेत्र के शिवालिक मेे एक घर के बाहर खड़ी बुलेट मोटरसाईकिल चोरी कर भागे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बुलेट बरामद कर आरोपी युवक का चालान कर दिया।
पुलिस के मुताबिक राजकुमार शर्मा पुत्र के.एल.शर्मा निवासी एच-189 शिवालिक नगर ने बीती 28 अप्रैल को घर के बाहर खड़ी बुलेट मोटरसाईकिल नं0 UK08.BE.1262 चोरी होने की रिपोर्ट थाना रानीपुर में दर्ज कराई थी। मामला दर्ज कर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की। करीब दस दिन बीत जाने के बाद आखिरकार गुरुवार को चैकिंग के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल रहे एक आरोपी युवक को चिन्मय चौक से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी
पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम पता काशिफ पुत्र मुन्ना (25 वर्ष) निवासी विष्णुलोक कालोनी, रानीपुर बताया। आरोपी युवक की निशानदेही पर पुलिस ने बुलेट भी बरामद कर ली। आरोपी का चालान कर दिया गया है।