देहरादून। राजधानी देहरादून में एक कबाड़ी की दुकान में बम फटने से सात लोग घायल हो गए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के चारों ओर घेराबंदी कर ली है। सभी घायलों कि एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर देहरादून के रायपुर क्षेत्र स्थित किद्दूवाला में शुभम कबाड़ी की दुकान में भयंकर विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयंकर था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। घटना में सात लोगों के घायल होने की भी खबर है। सूचना पाते ही मौके पर रायपुर थाने की पुलिस सहित तमाम आलाधिकारियों पहुंचे। घटना में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया,जहा उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि कबाड़ी की इस दुकान में आर्मी एरिया से कुछ सामान आया था, जिसे तोड़ते समय यह हादसा हो गया। हालांकि पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है।