प्रशासन ने किया आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन
हरिद्वार। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चंद दिनों में शुरू हो जाएगा। इसके अलावा कुछ समय के बाद मानसून भी दस्तक दे देगा। लिहाजा, अभी से ही सभी तैयारियों को मुकम्मल किया जा रहा है। इसी के तहत आज हरिद्वार में आपदा का मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें रेस्क्यू टीम के रिस्पांस टाइम से लेकर तैयारियों को परखा गया। साथ ही आपदा या किसी भी आपात स्थिति से निपटने पर जोर दिया गया।
हरिद्वार में चारधाम यात्रा के दौरान आपदा संबंधित तैयारियों को परखने के लिए दो जगहों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के तहत हरकी पैड़ी के पास शिव घाट पर अफरा तफरी और भगदड़ मचने के सूचना मिली। जिसमें बताया गया कि कई लोग गंगा में डूब गए। जिसकी सूचना पर तत्काल रेगुलर पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ का बचाव दल मौके पर पहुंचा। जहां गंगा में डूब रहे सभी लोगों को बचाया गया। कुछ लोगों को मौके पर ही सीपीआर देकर अस्पताल भेजा गया।
इसके अलावा प्रेम प्रकाश आश्रम चौक पर आग से लगने की सूचना पर मॉक ड्रिल किया गया। जहां आग में घिरे सभी लोगों को सकुशल बचाया गया। एसडीआरएफ के एडिशनल एसआई दीपक मेहता ने बताया कि मॉक ड्रिल में रिस्पॉन्स टाइम काफी बेहतर था। जिसमें जवानों की मुस्तैदी परखी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी रेस्क्यू के दौरान यह सबसे जरूरी होता है कि टीम घटनास्थल से कितनी दूर और कहां पर मौजूद है। जिसके हिसाब रेस्क्यू को अंजाम दिया जाता है।