निर्माणाधीन हाईवे के फ्लाईओवर की साइट से करते थे सामान चोरी
हरिद्वार। श्यामपुर थाना पुलिस ने निर्माणाधीन हाईवे के फ्लाईओवर की साइट से सामान चोरी करने के आरोप में एक कबाड़ी व दो सगे भाईयों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लाखों रुपये का चोरी का सामान बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक थाना श्यामपुर थाने में 16 अप्रैल को एनएच-74 हाइवे के कर्मियों ने निर्माणाधीन हाईवे के फ्लाईओवर की साइट से सामान चोरी होने के संबंध में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर अलग-अलग मुकदमें दर्ज कराये गये थे।
थानाध्यक्ष नेा चोरी की घटना के खुलासे के लिए थाना स्तर पर अलग-अलग टीमंे गठित की गयी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज पीली नदी पुल के पास जंगल मंे खडी बोलेरो मैक्स वाहन संख्या येके 07 सीबी 6584 जिसमे एनएच-74 हाईवे का चोरी किया गया सामान भरा हुआ था। पुलिस ने वाहन के पास खडे 03 आरोपितों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम व पते यासीन पुत्र नसीम अहमद, तहसीन पुत्र नसीम अहमद निवासीगण तेली मौहल्ला जौलीग्रांट थाना कोतवाली डोईवाला जिला देहरादून व आशीष पुत्र किशोर चन्द निवासी राजीव नगर थाना कोतवाली डोईवाला जिला देहरादून बताए। पुलिस ने आरोपितों के पास से पिक अप वाहन, केप लोक पाईप, प्रोपजैक, सेटरिंग प्लेट, बीटीकालम, सरिया, ब्रेकेट आदि करीब 6 लाख रुपये का सामान बरामद किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।