हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने रसोई गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी के नेतृत्व में भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नाराजगी जाहिर की। इस अवसर पर प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहाकि वर्तमान केंद्र सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। बढ़ती महंगाई सरकार की गलत नीतियों के कारण हुई है। देश का हर वर्ग अपने को पीडि़त ओर शोषित महसूस कर रहा है। 15 दिन में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए है, परंतु सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहाकि अच्छे दिन का वादा करके सरकार सत्ता में आई थी, परंतु 7 साल बीत जाने के बाद भी जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है।
वरिष्ठ नेता अनिल सती ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई को काबू पाने में असफल साबित हुई है। रसोई गैस से लेकर हर चीज महंगी हो गयी है। व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है, युवा बेरोजगार है, पेट्रोल डीजल, रसोई गैस से लेकर हर आवश्यक वस्तु के दाम आसमान छू रहे हैं। परंतु मोदी सरकार के कानों में जूं तक नही रेंगती। अच्छे दिन के वादे लेकर ये सरकार अब जुमलों की सरकार साबित हुई है। प्रदर्शन करने वालों मंें संगठन मंत्री तनुज शर्मा, पूर्व विधानसभा प्रभारी यशपाल चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजू नारंग,जिलाध्यक्ष पूर्वांचल दीपक मिश्रा,जिला अध्यक्ष सासी समाज मोर्चा डॉक्टर एस के सोसोदिया, कमलेश चौहान, राकेश यादव, गीता देवी, संजीव चौहान, अर्जुन सिंह, लीगल सेल विंग एडवोकेट सचिन बेदी, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार, नरेंद्र कोरी, साहूकार, सोनिया कामरा, गुरु कार्तिक, वैभव, मयंक गुप्ता, रजत, जगवती देवी, लक्ष्मी, समीक्षा, अतुल कुमार, देवेंद्र गुप्ता, आशु गुप्ता, देवेंद्र कठैत, वर्षा चावला, किरण कुमार दुबे, मिट्ठन लाल, अकरम, जितेंद्र सिसोदिया, शैलेन्द्र सिसोदिया, शाह अब्बास, दिनेश, आशु मौजूद रहे।

बढ़ती महंगाई के खिलाफ आप ने केन्द्र के खिलाफ बोला हल्ला


