हरिद्वार। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने गौरव कालरा को जिला प्रवक्ता और नितिन कश्यप को जिला महासचिव नियुक्त किया। कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के हाईवे स्थित चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम अवसर पर दोनों को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि युवाओं का भविष्य कांग्रेस में सुरक्षित है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान देती है। जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि अधिक से अधिक युवा कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। कांग्रेस शासन में युवाओं को रोजगार मिला है। बीजेपी रोजगार छीन रही। बीजेपी किसान, मजदूर विरोधी पार्टी है।
लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि इस बार केंद्र में कांग्रेस सरकार बनाएगी। बीजेपी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही। इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, पूर्व विधायक रामयश सिंह, अशोक शर्मा, महेश प्रताप राणा, संतोष चौहान, आशीष भारद्वाज आदि उपस्थित थे।


