हरिद्वार। यदि आप कैश ले जा रहे हैं और आपके पास नगदी संबंधी को प्रमाण नहीं है तो हो सावधान रहें। एफएसटी और एसएसटी की टीम की नजर आप पर हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के चलते जनपद में आचार संहिता लागू है। बिना अनुमति व वैध दस्तावेज के आपको कैश ले जाना भारी पड़ सकता है। प्रशासन ने आगामी लोकसभा चुनाव में धन-बल का इस्तेमाल रोकने के लिये जनपद में कई जगह चैक पोस्ट बनाएं हैं, जिन पर एसएसटी व एफ एसटी टीम का गठन कर तैनात किया गया है। जिनके द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हर वाहन की चैकिंग की जा रही है। जिसके अंतर्गत लक्सर व खानपुर पुलिस ने अलग-अलग चैक पोस्ट से 6 व्यक्तियों से कुल 614700 बरामद किए हैं। जिसमें लक्सर एफएसटी डी-2 34 लक्सर टीम के प्रभारी डा. अभय ढौडियाल व सहायक उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल की टीम ने भिक्कमपुर फतवा के मध्य गोगामडी पुलिया के पास वाहन संख्या यूके 17 एस 9216 बोलेरो में सवार एक व्यक्ति मिथुन पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम रामपुर रायघटी, कोतवाली लकसर हरिद्वार के पास से 157500 रुपये नगद बरामद किया है।
इसके अतिरिक्त थाना लक्सर के चौकी इंचार्ज भिक्कमपुर ने बाकरपुर चौराहा से एक मोटरसाइकिल सं. यूके 08 एवाई 4012 पर सवार एक व्यक्ति फुरकान अली पुत्र बल्ले हसन निवासी रंजीतपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार के पास से 70 हजार रुपयें नगद बरामद किए हैं।
वहीं दूसरी ओर थाना खानपुर की एफएसटी टीम ने एफएसटी टीम के प्रभारी डॉक्टर केपी तोमर के नैतृत्व में बालावाली चैक पोस्ट से गाड़ी नंबर युपी 11 बीडब्ल्यू 1072 में सवार चार व्यक्तियों के पास से तीन लाख छियासी हजार सात सौ रुपये बरामद किए। डॉक्टर केपी तोमर ने बताया कि चारों व्यक्ति कार में सवार होकर यूपी जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में चारों व्यक्तियों ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के संभल जिले में किसी मेडिकल कंपनी में काम करते हैं। जब टीम द्वारा पैसे के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यह हमारी सैलरी के पैसे हैं, लेकिन जब युवकों से सैलरी संबंधी दस्तावेज मांगें तो टीम को कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए और ना ही संतोषजनक जबाब दे पाऐं। टीम ने नगदी के सम्बन्ध में संतोषजनक जबाब न देने पर रूपयों को जब्त कर लिया। एफएसटी टीम व पुलिस टीम द्वारा मौके पर कैश को कब्जे मे लेकर सील कर उक्त सभी व्यक्तियों को उपरोक्त बरामद नगदी के सम्बन्ध में स्वंय का जबाब, बैध दस्तावेज सम्बन्धित के समक्ष पेश करने के लिए निर्देश देकर भेजा।