हरिद्वार। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी। कांग्रेस ने हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत को अपना आशीर्वाद दिया है।
वीरेंद्र रावत का नाम सामने आने से कांग्रेसियों का रोष देखने को मिल रहा है।
हालांकि अभी कांग्रेस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, किंतु हरीश रावत ने कहां है कि पार्टी ने उनके बेटे वीरेंद्र रावत को आशीर्वाद दे दिया है। जिस कारण से वीरेंद्र रावत का टिकट पक्का माना जा रहा है।