हरिद्वार। कक्षा सात में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने अध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली रूड़की क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक छात्रा ने एक अध्यापक पर छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। वहीं कोतवाली में छात्राओं के पक्ष में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित एक जूनियर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर कक्षा सात की छात्रा ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। मामला छात्रा के परिजनों तक पहुंचा तो ग्रामीणों की भारी भीड़ स्कूल में जमा हो गई। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया। वहीं ग्रामीणों की भीड़ भी कोतवाली में जमा हो गई। इसके साथ ही दो अन्य छात्राएं भी परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची, उन्होंने भी शिक्षक पर अश्लीलता के आरोप लगाए हैं।
पीडि़त परिवार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तयारी में जुटी है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी का कहना हैं कि तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच और उचित कारवाई की जाएगी।