हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने CAA कानून लागू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इस कानून के द्वारा किसी की नागरिकता को खतरा नहीं है, बल्कि यह कानून दूसरों को नागरिकता देने वाला है।
संजय गुप्ता ने कहा कि इस कानून के लागू होने से अफगानिस्तान पाकिस्तान बांग्लादेश व अन्य देशों में अल्पसंख्यकों तथा दयनीय स्थिति में जीवन जीने वाले लोगों को नागरिकता मिलने का प्रावधान है, जो 21 दिसंबर 2014 से पहले भारत आ गए थे। उन्होंने कहा कि यह कानून विदेश में रह रहे हिंदू, सिख, ईसाई आदि नागरिकों के लिए है, जो भारत की नागरिकता लेना चाहते हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस कानून के लागू होने पर आभार जताते हुए इसे एक साहसिक और बड़ा कदम बताया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा वह करके दिखाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा इस बार 400 पार का आंकड़ा अवश्य पार करेगी। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विराट बहुमत के साथ लोकसभा चुनाव में विजय श्री दिलवाएगी। उन्होंने इस कानून के लागू होने पर प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी।