हरिद्वार। लोकसभा चुनाव की कभी भी घोषणा हो चुकी है। भाजपा, कांग्रेस व अन्य दलों ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। उत्तराखण्ड में भाजपा ने पांच में से तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जबकि हरिद्वार और पौड़ी सीट पर अभी तक नामों की घोषणा नहीं हुई है।
वहीं संभवतया आज कांग्रेस भी उत्तराखण्ड में पांचों सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दे।
यूं तो भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे के धूर विरोधी रहे हैं, किन्तु इस बार हरिद्वार सीट पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के एक ही स्वर सुनाई दे रहे हैं। दोनों की दलों के कार्यकर्ता व आमजन मानस इस बार स्थानीय को टिकट देने की मांग करने लगा है। लोगों का कहना है कि यदि इस बाद दोनों दलों ने यदि स्थानीय को टिकट नहीं दिया तो दोनों की लुटिया डुबाने में जनता देर नहीं करेंगी। कारण की हर बार बाहरी प्रत्याशी को यहां के लोगों पर थोप दिया जाता है। चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशी जनता को भूल जाता है। इस कारण से स्थानीय को टिकट देने मुकाबला बराबरी का होगा। लोगों का कहना है कि जो भी स्थानीय को टिकट देगा, जनता उसी दल के प्रत्याशी का समर्थन करेगी।