हरिद्वार। भाजपा के बाद अब कांग्रेस में भी लोकसभा के चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताआंे ने एक बैठक कर हाईकमान से यह मांग की है की यदि भाजपा का मुकाबला कर जीतने की उम्मीद करनी है तो किसी स्थानीय नेता को ही कांग्रेस चुनाव मैदान में उतारे।
हरिद्वार लोकसभा सीट हमेशा से ही चर्चित और हाई प्रोफाइल सीट रही है। कांग्रेस हो अथवा भाजपा दोनों नें ही हमेशा यंहा से हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से बाहर के नेता को ही चुनाव मैदान में उतारा है। दोनों ही पार्टियों द्वारा इस बार भी बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने की संभावनाओं को देखते हुऐ स्थानीय कार्यकर्ताओं में रोष है।
युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विमल चौधरी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताआंे ने एक बैठक की। बैठक में वक्ताओ नें इस बार किसी भी स्थानीय नेता को ही कांग्रेस का टिकट देने की मांग की। बैठक में कार्यकर्ताओं नें कहाकि भाजपा का मुकाबला स्थानीय प्रत्याशी ही कर सकता है। बैठक में विमल चौधरी, कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, आदर्श शर्मा, गवाक्ष जोशी, विशाल सैनी, घनश्याम, राजेश शर्मा, रामकिशन सक्सेना, गजेंद्र जोशी, कपिल गुप्ता, रचित अग्रवाल, आदि सहित तीन दर्जन से ज्यादा कार्यकर्त्ता मौजूद थे।