हरिद्वार। लोकसभा चुनाव में संत को टिकट दिए जाने के संबंध में संतों की एक गुप्त बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में टिकट की दावेदारी के लिए चार संतों के नाम सामने आए। बैठक में तय किया गया कि तय किए गए नामों में से किसी एक संत को भापजा टिकट देकर अपना उम्मीद्वार बनाए।
टिकट के लिए दावेदार संतों के पैनल में महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि, महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि, महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश व स्वामी यतीश्वरानंद के नाम शामिल बताए गए हैं।
वहीं खड़खड़ी स्थित स्वमी जगदीश मुनि आश्रम में स्वामी जगदीश मुनि महाराज की वार्षिकी श्रद्धांजलि सभा में भी संत को कटकट दिए जाने का मामला छाया रहा। श्रद्धांजलि सभा में भी सभी संतों ने हाथ उठाकर किसी एक संत को टिकट देने की मांग की।