हरिद्वार। कई दिनों से फरार चल रहे डेढ़ हजार रुपये के वांछित इनामी आरोपी को लक्सर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश पर क्षेत्र के सुल्तानपुर में सेंधमारी कर लाखों रुपए की चोरी करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। दरअसल, उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि चेकिंग अभियान चलाकर फरार चल रहे इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। जारी निर्देश के तहत लक्सर के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। अभियान के तहत पुलिस की टीम ने वांछित इनामी बदमाश कुर्बान उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है। वो लक्सर के सुल्तानपुर का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। आरोपी पर 1,500 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने बताया कि इनामी बदमाश कुर्बान कई दिनों से फरार चल रहा था। न्यायालय द्वारा अभियुक्त के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया था। इसके बाद से पुलिस अभियुक्त कुर्बान की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी। चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने आरोपी कुर्बान उर्फ भूरा को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया। लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि कुछ दिनों पहले लक्सर के सुल्तानपुर स्थित एक दुकान में सेंधमारी कर लाखों का माल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 1,500 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।


डेढ़ हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार


