हरिद्वार। दामाद के साथ मिलकर गौकशी के धंधे में लिप्त एक महिला सहित दो लोगों को को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में गौमांस व गौकशी के उपकरण भी बरामद किए हैं। सभी के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक रानीपुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दादुपुर में फरजाना पत्नी सरवर अपने दामाद मौसीन पुत्र अकरम तथा एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर अपने घऱ पर गौकशी कर रही है सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके से मौसीन पुत्र अकरम (22 वर्ष),फरजाना पत्नी सरवर निवासी (50 वर्ष)निवासी ग्राम दादुपुर थाना कोतवाली रानीपुर को धर दबोचा उनकी एक आरोपी आशू पुत्र गुलफाम मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने मौके 180 किलो गौमांस बरामद किया। । फरार आशु की भी पुलिस तलाश कर रही है।
गिरफ्तार सास व दामाद के खिलाफ पुलिस ने गौवंश संरक्षण अधिनियम की धारा 3/5/11 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।


