हरिद्वार। भाजपा के पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता संजय गुप्ता ने जनपद हरिद्वार में बड़े पैमाने पर धर्मान्तरण का सनसनी खेज खुलासा किया है। कहाकि इतना सब होने के बाद भी प्रशासन इस समस्या से बेखबर है।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए संजय गुप्ता ने कहा कि जनपद हरिद्वार में बंगालदेशी घुसपैठी रोहिंग्या बड़ी तादात में निवास कर रहे हैं। ये लोग अपनी पहचान छिपाकर रह रहे हैं। ऐसे असमाजिक तत्वों की पहचान के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए। कहाकि तीर्थनगरी हरिद्वार में महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा जो समझौता अंग्रेजो के साथ हुआ था उसका अक्षरस पालन प्रशासन को करवाना चाहिए।
संजय गुप्ता ने कनखल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मान्तरण कराए जाने का भी सनसनी खेज आरोप लगाया। उन्होंने कहाकि झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों और देहात के गरीब लोगों का जबरन ईसाई मिशनरियां धर्मान्तरण करवाने का कार्य कर रही हैं। बावजूद इसके प्रशासन इन सबसे अनभिज्ञ है। उन्होंने कहाकि तीर्थनगरी में इस प्रकार की गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तीर्थनगरी की मर्यादा को किसी भी कीमत पर ठेा नहीं पहुंचने दी जाएगी। उन्होंने कहाकि इस संबंध में वह मुख्यमंत्री से वार्ता कर शीघ्र ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाने की मांग करेंगे।