एड. अरूण भदौरिया ने धर्मदत्त महाराज को भेजा लीगल नोटिस

हरिद्वार। एडवोकेट अरूण भदौरिया ने महास्वामी श्रीमद् धर्मदत्त महाराज दंडीनाथ अध्यक्ष विश्व गुरु भारत परिषद को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में अधिवक्ता अरूण भदौरिया ने नोटिस में कहाकि आपने अपनी फेसबुक आईडी महास्वामिश्रीमद धर्मदत्तजीमहाराज दण्डीनाथ से जनवरी में विश्व के सबसे बडे इवेंट चुनावीराम के सफलतम प्रयोग हेतु बहुत बहुत खुशहाली बधाई मोदी जी को परम ब्रहम श्रीराम शास्त्रीय मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे, इस वक्तव्य के साथ आपने आदि शंकराचार्य जी के फोटो में आदि शंकराचार्य जी के चेहरे को हटाया और चेहरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो को एडिट करके लगाया, जिसमें आपने फोटो में आदि शंकराचार्य जी के हाथ में रहने वाले दण्ड को भी दिखाया है। और नरेन्द्र मोदी दके प्रति भी चुनावीराम लिखकर अमर्यादित टिप्पणी की है।

आदि शंकराचार्य जी के फोटो पर एडिट करके नरेन्द्र मोदी के चेहरे को लगाये जाने और उसको अपनी फेसबुक आईडी में प्रसारित कर सनातन धर्म के मानने वालो की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुँचायी है जिसके लिए आप पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। उन्होंने 48 घण्टे के अन्दर स्पष्टीकरण देने की बात कही है। अन्यथा सक्षम न्यायालय में सक्षम कानूनी कार्यवाही किये जाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *