एबीसी गुजराज के एक चैनल ने श्री पंच अग्नि अखाड़े के पूर्व सभापति ब्रह्मलीन श्रीमहंत गोपालानंद बापू के निधन पर कई सवाल खड़े किए है। चैनल के मुताबिक बापू की मौत के संस्यास्प्रद है। जिसके बाद से गुजरात में बापू के अनुयायियों व चाहने वालों में हडकंप मचा हुआ है। चैनल में समाचार प्रकाशित होने के बाद बैठकों को दौर जारी है। जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक चैनल पर समाचार का प्रसारण होने के बाद कुछ लोगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की चर्चा है।


गोपालानंद बापू की मौत पर मीडिया के सवाल से मचा हडकंप


