हरिद्वार। बीते रोज थाना पिरान कलियर स्थित ईमली खेड़ा के शिव मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी किया सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 24 जनवरी को शिव मंदिर समिति ग्राम इमली खेड़ा के अध्यक्ष अमित कुमार सैनी ने कलियर थाने में शिव मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर से मूर्ति व अन्य सामान चोरी करने के संबंध में तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए आजे दो आरोपियों को भूरे साहब पीर के पास से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपितों के नाम विवेक पुत्र महेंद्र हाल निवासी इमली खेड़ा थाना पिरान कलियर मूल निवासी ढंढेरा कोतवाली रुड़की सिविल लाइन जनपद हरिद्वार व एक विधि विवादित किशोर (बाल अपचारी) बताए गए हैं। आरोपितों के पास से पुलिस ने दो छोटे गदा, माइक स्टैंड, मूर्तियां व अन्य सामान बरामद करते हुए उनके खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


