हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहाकि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूरे विश्व में सनातन का डंका बजना शुरू हो गया है। विश्व में सनातन का डंका बजाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहाकि देश में फिर से राज राज्य का उदय हो चला है और देश फिर से विश्व गुरु की मानिंद पर विराजमान होने वाला है।
संजय गुप्ता ने कहाकि 22 जनवरी को श्रीराम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने की खुशी में कनखल श्री रामलीला ग्राउंड में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि वास्तव में सोमवार 22 जनवरी को देश में दीपावली मनायी जाएगी। क्यों की श्री अयोध्या धाम में भगवान श्री राम के आगमन की खुशी में दीपावली का पर्व मनाया गया था। इसी कारण भगवान श्री राम लल्ला पुनः अपने भच्य मंदिर में प्रतिष्ठन होने वाले हैं, इस कारण से सभी सनातनियों का कर्तव्य है कि भगवान के अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने की खुशी में दीपावली मनाए।
उन्होंने सभी से अपने घरों और आसपास दीप जलाकर सदियों बाद लौटी खुशी को एतिहासिक रूप से मनाने की अपील की। उन्होंने कहाकि भगवान श्रीराम के मंदिर में प्रतिष्ठित होने पर दिव्य व भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।