हरिद्वार। रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में ट्रेजरी में तैनात पुलिस कर्मी ने स्ंवय को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली सिपाही के सिर में लगी। सूचना मिलते ही अधिकारियों में हडकंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की छठानबीन कर रही है। सिर में गोली लगे कांस्टेबल का शव पुलिस केो गार्ड रूम से बरामद हुआ। मृतक कांस्टेबल का नाम सुनील निवासी फरीदाबाद, हरियाणा बताया गया है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि सिपाही के सिर में गोली लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रेजरी में तैनात कांस्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या


