दायित्वों का अनुपालन करने पर डा. नरेश चौधरी को सम्मानित करेगा उआविविः डा. सुनील जोशी

हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीनेशन का कार्य गतिमान है। जिसमें रोजाना वैक्सीन सेंटर पर इण्डियन रेडक्रॉस के सचिव डा. नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास की टीम सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है। इस समय ऋषिकुल सेंटर पर सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जा रही है। जिससे सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों में विशेष उत्साह दिख रहा है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय वैक्सीन सेंटर पर 800 लाभार्थियों के लिए वैक्सीन आरक्षित हुई थी जिसकी परिपेक्ष्य में सभी लाभार्थियों को स्वास्थ्य विभाग से अतिरिक्त वैक्सीन की व्यवस्था कर 1289 लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाकर कोरोना की वैश्विक महामारी से सुरक्षित किया गया। वैक्सीनेशन सेंटर पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनील जोशी ने स्वयं भी परिवार सहित वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाकर वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर पर कार्य कर रहे रेडक्रॉस स्वयं सेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की। डॉ. सुनील जोशी ने ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेन्टर की व्यवस्थाओं के लिये सेंटर नोडल अधिकारी डा. नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए कहा कि प्रथम दिन से ही जबसे जनपद हरिद्वार में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ हुआ है तब से लेकर आज तक डा. नरेश चौधरी और उनकी रेडक्रॉस टीम द्वारा वैक्सीनेशन कार्य में बढ़ चढ़कर सहयोग किया जा रहा है। साथ ही सम्पूर्ण कोरोनाकाल में डॉ. नरेश चौधरी द्वारा विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर समर्पण भावना से जो उत्कृष्ट सेवा कार्य किये गये हैं। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी दायित्व डा. नरेश चौधरी को दिये गयें हैं उनका अनुपालन डॉ नरेश चौधरी एवं उनकी समस्त टीम द्वारा बखूबी निर्वहन किया है। इसके लिए डॉ नरेश चौधरी एवं उनकी टीम को उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय विशेष रूप से सम्मानित करेगा। कुलपति डा. सुनील कुमार जोशी की धर्मपत्नी डा. मृदुला जोशी, पुत्र प्रांजल जोशी ने भी वैक्सीन की डोज लगवाई। सेन्टर पर सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों में विकास देसवाल, डा. अवधेश डंगवाल, डा. भावना जोशी, डा. अराधना, डा. गोपाल, डा. मोहर, डा. रितु, डा. ज्योति सेैनी, डा. उर्मिला पाण्डेय, गणेश आर्य, मोहित सैनी, राहुल खाली, तनवी गुसाईं, वैभव पाण्डेय, पूनम, दीप चन्द्र भट्ट, आराधना सिंह, अतिन बहुगुणा, भुवन जोशी, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार, मनीष रावत, राजेश रतुडी, अंकित कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *