हरिद्वार। पुलिस महानिदेश के निर्देश पर चलाए जा रहे आपरेशन मर्यादा के तहत हरकी पैड़ी मालवीय घाट पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गया है। पकड़े गए आरोपी बुधवार की देर रात गंगा घाट पर शराब पीकर हुडदंग मचा रहे थे। पुलिस ने सभी का शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नर सिंह पुत्र छजुराम, देवेंद्र सिंह पुत्र करण सिंह निवासीगण मोहम्मदपुर गुजर जिला गुड़गांव हरियाणा, शिवकारण पुत्र रामबाबू निवास दिल्ली, संजय पुत्र आजाद व योगेश पुत्र दीनदयाल निवासीगण ताजपुर, हरियाणा बताए हैं।

हरकी पैड़ी पर शराब पीकर हुडदंग मचाते पांच गिरफ्तार


