*आखिरी ओवरों तक थमी रही सांसे।
हरिद्वार। सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के दसवें दिन तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने बेहद रोमांचकारी मुकाबले में एचसीसी को हराकर जीत दर्ज की। वहीं रेडिएंट स्टार्स ने सत्यम स्पोर्टस को 61 रन से मात दी और पैसीनेट ने रोज लायंस को हराया।
एचसीसी बनाम नवयुवक
एचसीसी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते एचसीसी की टीम ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाए। जिसमें रोनिक कश्यप 71 नाबाद, अंशुल सिंह 48, जागृत व तुषार ने 41-41 और अर्जुन चैधरी ने 32 रन बनाए। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से चिराग त्यागी 3, अनंत सिंह ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने 39.5 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 255 रन बनाकर 1 विकेट से मैच जीत लिया।
आखिरी ओवर तक चले इस बेहद रोमांचकारी मुकाबले में किसी को पता नहीं था कि मैच कौन जीतेगा। आखिरी ओवर में जीत के लिए जब नवयुवक एकेडमी को 6 गेंदों पर 18 रनों की दरकार थी तो टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका में रहे अनंत सिंह (88 रन नाबाद) ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ कर जीत के इरादे जाहिर कर दिए। इसके बाद अगली ही गेंद को 4 रनों के लिए सीमा पार कर जीत को बेहद नजदीक ला दिया। अब केवल 4 गेंदों पर 8 रन से जीत दूर थी तभी अगली दो गेंदों पर 2-2 रन आए अब केवल दो गेंदे शेष और जीत के लिए 4 रन सामने थे तभी अगली गेंद को सीमा पार पहुंचाकर अनंत ने टीम को जीत दिला दी। अनंत की बेहद संघर्ष पूर्ण पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अनंत सिंह 88 रन नाबाद, रोहित 25, मंथन त्यागी 22, चिराग त्यागी 20, शांतनु 19, अरबाज 18 व सूर्यांश ने 21 रन बनाए। एचसीसी की तरफ से गेंदबाजी में विशाल सिंह, अंशुल सिंह, लव कंबोज, अर्जुन चौधरी ने 2-2 व रोनिक ने 1 विकेट लिया।
रेडिएंट स्टार्स बनाम व सत्यम स्पोर्टस
रेडिएंट स्टार्स एकेडमी व सत्यम स्पोर्टस एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडिएंट स्टार्स ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 237 रन बनाए। जिसमें संदीप पंवार 68, मयंक त्यागी 67, अमनदीप ने 43 रनों का योगदान दिया। स्त्यम स्पोर्टस की तरफ से देवांशु जोशी 3, किशनपाल 2, देवांश शर्मा, राजन राणा व वंश कश्यप ने 1-1 विकेट लिया। 238 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सत्यम स्पोर्टस की टीम 35 ओवर में 136 रन पर आउट हो गयी और रेडिएंट ने 61 रन से मैच जीत लिया। सत्यम स्पोर्टस की तरफ से देवांश शर्मा 40, शोएब 57, देवांशु जोशी ने 26 रन बनाए। रेडिएंट की तरफ से मयंक त्यागी 3, अमनदीप, संदीप पंवार ने 2-2 और आर्यन चौधरी ने 1 विकेट लिया। रेडिएंट के आलराउंडर मयंक त्यागी को मैन आफ द मैच चुना गया।
पैसीनेट बनाम रोज लायंस
पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसीनेट ने 35.5 ओवर में 168 रन बनाए। जिसमें मनीष गौड 51, देवांश चौधरी 25 व मेहंदी हसन ने 27 रन बनाए। रोज लायंस की तरफ से मोइनुदीन 4, राहुल 3, प्रणव चौधरी 2 व समद ने 1 विकेट लिया। 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोज लायंस की टीम 27.1 ओवर में 101 रन पर आउट हो गयी। पैसीनेट ने 67 रन से विजयी रही। रोज लायंस की तरफ से हर्ष सिंह 16, खुशहाल 16, साहिल मंसूरी ने 20 रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से अंशुमन चौहान 4, आशीष चौधरी 3, मनीष गौड़ 2 व अभिषेक चौधरी ने 1 विकेट लिया। पैसीनेट के आलराउंडर मनीष गौड़ को मैन आफ द मैच चुना गया।
डीसीए के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को मैन आफ द पुरूस्कार प्रदान किया। अंपायरिंग राहुल गुप्ता, योगेश, मौहम्मद शाहनवाज, स्वतंत्र चैहान, विनय कुमार एवं प्रकेश चैहान ने की तथा स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, सूरज कूुमार व देव सेठी ने की। डीसीए के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि शनिवार को रूड़की यंगस व वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी रूड़की के बीच वीजी मैदान पर, राइजिंग स्टार व एक्लीलेंस क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर लीग मैच खेले जाएंगे।