ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतना अब महंगा पड सकता है। इस आशय का सख्त संदेश देते हुए उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाल चुके अभिनव कुमार ने कहा कि ऐसी अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगी।
डीजीपी उत्तराखंड की ओर से समस्त प्रदेश पुलिसकर्मियों को अनुशासन का संदेश देते हुए कहा गया कि पुलिस एक अनुशासित बल है और इसमें किसी तरह की अनुशासनहीनता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की कई शिकायते सामने आई जिसमें कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सतर्क न रहकर अन्य कार्यों में (मोबाईल पर व्यस्त रहना, किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत करना, किसी दुकान पर बैठे रहना आदि) लिप्त रहते है। इसके अलावा इस प्रकार की भी शिकायते आईं जिसमें कई पुलिस कर्मचारियों द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सही से अभिवादन नहीं किया जा रहा है। ऐसे किसी भी मामलों में अनुशासनहीनता स्वीकार्य नहीं होगी। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


