हरिद्वार। विद्युत विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट के आरोप में दो नामजद समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ पिरान कलियर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
विदित हो कि कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर में बुधवार शाम बिजली चोरी की शिकायत पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम व क्षेत्रवासियों के बीच विवाद हो गया था। विद्युत विभाग की टीम ने मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ के प्रयास का आरोप लगाया था।
वहीं क्षेत्र के लोगों का आरोप था कि विद्युत विभाग की टीम ने चैकिंग के नाम पर घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता व छेड़छाड़ की।
इस मामले में अवर अभियंता गोपाल सिंह की तहरीर पर दानिश, शाहरुख निवासी महमूदपुर व 20 अज्ञात के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।


