बहुत कारगर है नीम की पत्तियां, जानिए कैसे

1:- नीम की पत्तियों को चबाकर खाने से शरीर में मौजूद रक्त शुद्ध हो जाता है।
2:- नीम की दातुन करने से दांत मजबूत होने के साथ-साथ दांतों में चमक आ जाती है और मसूढ़े में भी सूजन नहीं होती।
3:- नीम की वल्कल का लेप किसी भी घाव पर लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है।
4:- नीम की पत्तियों को पानी में उबाल उस पानी से नहाने से त्वचा संबंधी रोगों से निजात मिलती है।
5:- नीम से तैयार तेल की मालिश करना भी लाभकारी होता है।
6:- नीम से तैयार तेल कई औषधियां बनाने में प्रयोग किया जाता है, नीम का सेवन करना डायबीटिज के रोगियों के लिए फायदेमंद होता है।
7:- नीम के बीजों से तैयार चूर्ण का सेवन खाली पेट करने से बवासीर से राहत मिलती है।
8:- नीम की पत्तियों को पानी में उबाल कर उस पानी से बाल धोने से बाल काले होने के साथ-साथ बालों का झड़ना भी बंद हो जाता है।
9:- नीम की पत्तियों का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम हो जाती है।
10:- कान दर्द होने पर नीम की पत्तियों का रस कान में डालने से दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।

Dr.(Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar
aapdeepak.hdr@gmail.com
9897902760

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *