हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने बीएचईएल से रोल कॉपर स्ट्रीपस चोरी करने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी के सात रोल कॉपर स्ट्रीपस बरामद कर दिए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज कोतवाली रानीपुर पुलिस को बीएचईएल के ब्लॉक-4 में गेट न. 3 के अन्दर से कुछ चोरों द्वारा चोरी करने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीआईएसएफ की मदद से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम इकराम अली उम्र 47 वर्ष पुत्र बुन्दु हसन निवासी राम राहीम कालोनी ईदगाह रोड कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार बताया। जबकि उसके साथी आकाश व एक अन्य मौके से फरार हो गये।
गिरफ्तार आरोपित इकराम के कब्जे पुलिस ने चोरी किये 07 रोल कॉपर स्ट्रीपस के बरामद किए। केन्द्रीय औद्दौगिक सुरक्षा बल के उप निरीक्षक ऋषिपाल की तहरीर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।


