हरिद्वार। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोमवार को मंगलौर के मोहल्ला पीर गड़ी निवासी अरशद की पत्नी सुमैया उम्र 25 वर्ष का घर में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उस की बेटी की शादी करीब साढ़े पांच साल पहले अरशद पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला मलकपुरा से की थी।
शादी के बाद से ही पति अरशद, ससुर इरशाद, देवर साद, पति अरशद की फूफी इशरत, और नंद सुमैया, दहेज को लेकर उसकी बेटी को लगातार परेशान करते रहते थे। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।


