ऋषिकेश। नशे के तस्करों की धरपकड़ में जुटी योगनगरी ऋषिकेश पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा से 4 किलो गांजा बरामद किया है। चालक सहित दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार पुलिस को मुखबिर से क्षेत्र में गांजे की तस्करी किए जाने की सूचना मिली। जिस पर त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने मय टीम के चैकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान रिक्शा से 4 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपित विशाल पुत्र सुखबीर सिंह निवासी जाटव बस्ती ऋषिकेश व जोगेंद्र कुमार पुत्र रोशन कुमार निवासी उपरोक्त के खिलाफ गिरफ्तार आरोपित मूल रूप से ग्राम पुंडोरा थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया है।


