हरिद्वार। नगर कोतवाली के विष्णुघाट में युवतियों के साथ आए महफूज निवासी काशीपुर उधमसिंह नगर के साथ अज्ञात लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए युवक के सर के बाल उस्तरे से काट दिये जाने के मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित विष्णु घाट पर गंगा किनारे उधम सिंह नगर काशीपुर निवासी महफूज अपनी महिला मित्रों के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उस्तरे से उसके बाल काट दिए। घटना शहर में आग की तरह फैल गई। Ssp ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व उनकी पहचान कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।