स्वामी रूद्रानंद ने श्रीमहंत आत्मानंद को सच्चाई उजागर करने के लिए दिया साधुवाद

ब्यूरो गुजरात
स्वामी रूद्रानंद गिरि महाराज ने नृसिंह मंदिर जैतपुर, राजकोट, गुजरात के श्रीमहंत आत्मानंद महाराज के ब्रह्मचारी स्वामी मुक्तानंद महाराज को लेकर दिए अपने बयान पर उन्हें साधुवाद दिया है। उन्होंने कहाकि आत्मानंद महाराज ने अपना बयान देकर संत समाज की गरिम को बढ़ाते हुए सत्य का प्रकट करने का जो साहस किया है, उसके लिए वे साधुवाद के पात्र है। उन्होंने कहाकि प्रमुख स्वामी महाराज, हरिप्रसाद स्वामी की अंत्येष्टि तथा गोपालानंद जी की अंत्येष्टि तीनों के विडीयो युट्îुब चैनल पर उपलब्ध हैं। प्रजा चाहें किसी भी धर्म को मानने वालीं हों गुजरात के इन वरिष्ठ संतों को बहुत सम्मान दिया, परन्तु पूज्य गोपालानंद बापू को यह सम्मान अग्नि अखाड़े के ब्रह्मचारी नहीं दे पाए। उन्होंने कहाकि न उनको किसी ने कंधा दिया न उनको बिलखा से जुनागढ़ इज्जत के साथ लें जाया गया। इतना ही नहीं कोई उनके पूरे अग्नि संस्कार तक मौजूद रहा। श्री महंत आत्मानंद महाराज ने गोपालानंद बापू की बीमारी से निधन तक कोई चिकित्सा नहीं कराई इस बात को उजागर करने के लिए साधुवाद देते हुए कहाकि वे इस बात को पहले भी पत्रकार वार्ता में उठा चुके हैं। साथ ही अग्नि अखाड़े के ब्रह्मचारियों विशेष में गोपालानंद बापू के परिवार के संतों से अनुरोध किया की आत्मानंद महाराज के बयान देकर जो सच्चाई समाज के सामने लाने का प्रयास किया है उसके संबंध में एक कमेटी बनाकर जांच की जाए और सत्य को उजागर किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *