लोगों ने किया कोतवाली का घेराव, चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग

हरिद्वार। चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति ने सिविल लाइंस कोतवाली रुड़की का घेराव किया। चिकित्सक पर आरोप है कि डाक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत हुई। मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन डेढ़ माह बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। अब समिति ने पुलिस को 19 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है।

समिति के प्रदेश अध्यक्ष विकास त्यागी ने बताया कि बीते 10 अक्टूबर को दिल्ली रोड निवासी लविश त्यागी को दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ मोहनपुरा स्थित एक क्लीनिक पर गए। बताया कि चिकित्सक द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने के कारण लविश की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन घटना के एक माह से अधिक बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसके विरोध में कोतवाली सिविल लाइन में विरोध प्रदर्शन सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर चिकित्सक की गिरफ्तारी करने की मांग की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी तक चिकित्सक की गिरफ्तारी न किए जाने पर पुलिस प्रशासन की निंदा की। कहा कि यदि कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई यदि पुलिस प्रशासन द्वारा 19 नवंबर तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन शासन की होगी।


त्यागी भूमिहार ब्राह्मण सभा उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी विकास त्यागी ने कहा कि लवेश त्यागी अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए कार्य कर रहा था, लेकिन एक चिकित्सक की घोर लापरवाही की वजह से परिवार के लिए बड़ी क्षति हो गई, जिसे कभी पूरी नहीं किया जा सकता। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से लवेश त्यागी के लिए उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए चिकित्सा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। अध्यक्षता कर रहे नरेश त्यागी ने कहा जिले में जितने भी अवैध नर्सिंग होम चलाए जा रहे हैं प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।


इस अवसर पर डॉ राकेश त्यागी, राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति उत्तराखंडमहिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अंशुल त्यागी, एडवोकेट नरोत्तम, त्यागी सत्येंद्र त्यागी, विपिन त्यागी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्की राज सैनी, रवि त्यागी, जितेंद्र त्यागी, बिट्टू त्यागी, प्रशांत त्यागी, अविनाश त्यागी, रमेश त्यागी, देव त्यागी, लवी त्यागी, राजा त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *